नदी किनारे रोड निर्माण के टेंडर प्रकरण की सुनवाई एक हफ्ते बढ़ी
बिलासपुर. हाईकोर्ट में अरपा की दोनों तरफ बनने वाली सड़क के टेंडर से डिसक्वालीफाई हुई रायपुर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने याचिका दायर की है। इस पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के तरफ से जवाब के लिए दोबारा समय की मांग की गई, इस पर कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया है। रायपुर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने स्मार्ट सिटी बिलासपुर, मैनेजर, मेसर्स प्रकाश एस्फाल्टिंग एंड टोल हाइवे इंडिया लिमिटेड और गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर व मेसर्स दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल प्राइवेट लिमिटेड को पक्षकार बनाते हुए याचिका दायर की है। इसमें याचिकाकर्ता कंपनी ने खुद को स्मार्ट सिटी द्वारा डिसक्वालीफाई किए जाने को चुनौती दी है। साथ ही याचिका में जिन दो कंपनियों को क्वालिफाइड किया गया है उनको पक्षकार बनाते हुए उनको डिसक्वालीफाई करने की मांग की है। याचिकाकर्ता कंपनी ने उन्हें डिस्क्वालीफाई करने की मांग है। इससे संबंधित सभी विभागों से दस्तावेज मंगाकर स्मार्ट सिटी बिलासपुर ने हाईकोर्ट में अपने जवाब के साथ प्रस्तुत किया है। मामले की सुनवाई गुरुवार को निर्धारित थी पर याचिकाकर्ता ने 7 दिन का समय ले लिया।