नन्ही गरिमा की पढ़ाई रहेगी जारी, कलेक्टर के निर्देश पर हुई व्यवस्था
रायगढ़. कलेक्टर ने जन चौपाल में लोगों की सुनीं समस्याएं, मौके पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
नन्ही गरिमा आगे पढऩे की इच्छा लेकर अपने मां के साथ कलेक्टर भीम सिंह से जन चौपाल में मिलने पहुंची। बच्ची की माता ने बताया कि पति के देहांत के बाद से निजी विद्यालय में बेटी को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षाधिकारी को बुलाकर बच्ची का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्ची से बातकर अच्छे से पढऩे के लिए उसका उत्साहवर्धन भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्ची की आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है तब तक उसका संबंधित निजी विद्यालय में ही पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल प्रबंधन से बात कर ली गई है। वहीं बोईरदादर से हीरा प्रधान भी अपने पुत्र के इलाज के लिए सहायता मांगने कलेक्टर के पास पहुंची थीं। उसने बताया कि बेटे को सिकलिंग है, कुछ दिन पहले दुर्घटना के चलते वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया है और उसके इलाज के लिए मदद की चाहिए। कलेक्टर ने तत्काल रेडक्रॉस के जरिए इलाज के लिए राशि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बनोरा ग्राम की एक महिला अपने पारिवारिक विवाद के चलते पहुंची थी। उसने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। वह अपने दो बच्चों के साथ मायके जाकर वहां रहना चाहती है। किंतु ससुराल वाले बच्चों को लेकर जाने नही दे रहे हैं। कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम रायगढ़ उर्वशा व संबंधित टीआई को बुलवाकर महिला के परिवार से मिलकर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए।