नापतौल उपकरणों का सत्यापन करा कर जुर्माने से बचें – चेंबर
रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ इकाई के बैनर तले नापतोल विभाग के सहयोग से 03 नवंबर से 07 नवंबर तक विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। इस शिविर में नगर के समस्त व्यापारी भाई अपने नापतोल उपकरणों की जांच करवा कर उसका सत्यापन करवा सकते हैं। जिसके लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर विभाग के प्रभारी अधिकारी इसका सत्यापन करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि व्यापारी भाइयों की विशेष मांग पर पुनः चेम्बर द्वारा शिविर आयोजित है जिसमे सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान नापतोल रायगढ़ मनहरण लाल कुंजाम एवं निरीक्षक विधिक मापविज्ञान रायगढ़ क्षेत्र इस कार्य हेतु अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें वर्ग 3 के लिये 20 किलो तक शासकीय सत्यापन शुल्क 100 रु निर्धारित है 25 किलो से 500 किलो तक ₹200 वहीं 500 किलो से 1 टन तक ₹250 इसी तरह वर्ग दो 10 किलो तक ₹200 तथा 10 किलो से 50 किलो तक 250 एवं 50 किलो से ऊपर ₹500 है। विलंब शुल्क इस बार माफ़ किया गया है। यह शिविर 03 तारीख मंगलवार ढिमरापुर रोड में 04 बुधवार कोतरा रोड पूनम ज्वेलर्स ,05 नवम्बर गुरूवार को गाँधी गंज ओम अशोक, 06 तारीख शुक्रवार राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष चेंबर के प्रतिष्ठान कबीर चौक ,और 07 नवम्बर को अम्बे किराना स्टोर स्टेडियम रोड पर आयोजित किया गया है। चेंबर ने अपने पदाधिकारियों को इन शिविर स्थलों पर निर्धारित समयपर अनिवार्य उपस्थिति की अपील की है। प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष घनश्याम बंसल, रामजी लाल अग्रवाल, बजरंग महमिया (अध्यक्ष एक्शन कमेटी) , करतार सिंह कालरा, नंदलाल मोटवानी सचिव श्रवण केजरीवाल ललित बोदिया, रविशंकर अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग महावीर अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल सह सचिव राहुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल तुलसी, राजेंद्र अग्रवाल केडिया, मोहन अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल किरोड़ीमलनगर, भगवानदास बजाज, विकास गोयल, अशोक जैन, डोल नारायण देवांगन अशोक अग्रवाल गांधी गंज, वेद प्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल मंगला ट्रेडिंग, मनोज गुप्ता किशोर कुकरेजा, परितोष शुक्ला, उमाशंकर पटेल पेट्रोल पंप, चंद्रशेखर चौधरी, शिव कुमार अग्रवाल विजय कुमार गर्ग, विनोद कुमार अग्रवाल अजंता ऑप्टिकल, राकेश पटेल, दीपक अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, साईं ट्रैवल्स नवीन खजांची, प्रदीप श्रृंगी ने सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन किया है कि वह 11:00 बजे से 5:00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान के सभी प्रकार के नापतोल उपकरणों को लाकर उसका सत्यापन करवाएं कांटा एवं बाट में सील लगवाएं और आने वाले दिनों में होने वाली शासकीय परेशानियों से बचें।