नाबालिग युवती की आग लगाकर हुई मौत के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

नाबालिग युवती की आग लगाकर हुई मौत के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार
उदयपुर:-उदयपुर थानांतर्गत ग्राम डांड़गांव निवासी 16 वर्षीया नाबालिग युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस मामले में उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि मिट्टी तेल डालकर स्वयं को आग लगाने के बाद युवती का इलाज होलीक्रास अस्पताल में इलाज चल रहा था ,जहाँ दस अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।युवती के पिता ने उदयपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके अनुसार नाबालिग युवती को 28 अगस्त को गांव क ही प्रेम कुमार पिता मोतीराम ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था।यह बात पता चलने पर अगले ही दिन उसके पिता ने युवती को अपने घर वापस ले आया, पूछने पर उसने बताया था कि प्रेम कुमार ने शादी की बात करके उसके साथ कई बार गलत काम किया था।इसके बाद युवती और युवक दोनों घरवालों ने आपस में बैठकर नाबालिग होने का हवाला देते हुए दोनों को अलग अलग रहने की समझाइश दी,यह भी कहा गया कि बालिग होने के बाद शादी करा दी जाएगी।इसी दौरान लोकलाज से क्षुब्ध होकर युवती ने अपने आप को आग लगा लिया और बाद में उसकी मौत हो गई।लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363,366,376(2)ढ,3,306एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button