नियमितीकरण के लिए सचिवाें ने निकाली रैली
रायगढ़. परीक्षावधि समाप्त होने के बाद शासकीयकरण करने की मांग को लेकर सोमवार को पंचायत सचिवाें ने रैली निकाली और मुख्य सचिव के नाम पर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। पंचायत संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायाण साव ने बताया कि पंचायतों में कर्मचारियों को तो नियमित कर दिया है, लेकिन सचिवों को इससे वंचित रखा जा रहा है। वे सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचा रहे है, इसलिए शासकीयकरण करने की मांग को लेकर सोमवार को जिला स्तर पर रैली निकालकर मुख्य सचिव के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
साभार: दैनिक भास्कर