निरीक्षण के बाद शुरु होगी लाइन, सुधरेगी ट्रेनों की चाल
रायगढ़. चांपा-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी लाइन का काम लगभग पूरा होने को है। अभी ब्रजराजनगर से झारसुगुड़ा तक अंतिम चरण के 12 किमी में कुछ हिस्सा में ही काम शेष रह गया है। इसके पूरा होते ही चांपा से झारसुगुड़ा के बीच 151 किमी तक तीसरी लाइन हो जाएगी। 1700 करोड़ की इस परियोजना को रेलवे ने चार साल के भीतर पूरा किया है। बिलासपुर से चांपा तक पहले से तीसरी लाइन है। इसके बाद ही चांपा-झारसुगुड़ा की योजना तैयार की गई। ब्रजराजनगर से झारसुगुड़ा के बीच का काम बाकी है। इस लाइन के बनते ही रेलवे संरक्षा आयुक्त को निरीक्षण के लिए पत्र भेजा जाएगा। संरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद पहले मालगाड़ी और फिर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन इस लाइन पर शुरू होगा। किसी भी नई लाइन में ट्रेनों का परिचालन तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक आयुक्त हरी झंडी नहीं दे देते। तीसरी लाइन बिछते ही इस सेक्शन में भी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। आउटर पर बेवजह ट्रेनों को नहीं रोकना पड़ेगा।