नुकसान का है डर, 30 फीसदी ने नहीं कराया पटाखे के लाइसेंस का रिनुवल
रायगढ़. दिवाली पर सजने वाला पटाखा बाजार अगले छह से सात दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा। चिल्हर पटाखा कारोबारियों ने पटाखा लाइसेंस रिनुवल कराने के लिए आवेदन दिया है। जिले से 230 तो रायगढ़ तहसील से 98 लोगों ने आवेदन किए है। इनमें से करीब 60 व्यवसायी निगम क्षेत्र से हैं। बीते सालों में आवेदनों की संख्या इससे 30 फीसदी ज्यादा थी। सभी आवेदनों को एसपी कार्यालय भेजा गया है। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पटाखा व्यवसासियों को लाइसेंस बांटा जाएगा। दिवाली पर हर साल तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है। साप्ताहिक पटाखा बजार में चिल्हर व्यवसायी 3 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की खरीदारी रक्षाबंधन से पहले ही कर लेते हैं। ये पटाखें दिवाली पर बेचते हैं। इसी तरह शहर के बीच बड़े थोक कारोबारी भी दिवाली पर चिल्हर कारोबार करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से दिवाली अधिकांश कारोबारियों खरीदारी कम की है। बाजार में पटाखों कीमत भी ज्यादा होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पटाखा दुकान 9 या 10 नंवबर से शुरू होने की बात जिला न्यायालय के कर्मचारी कह रहे हैं।
मिनी स्टेडियम में ही लगाने की तैयारी
बीते साल की तरफ इस बार भी मिनी स्टेडियम में ही पटाखा बाजार लगाने की तैयारी है। दरअसल यह बाजार पहले नटवर स्कूल मैदान में लगाई जाती थी, लेकिन नटवर स्कूल के नजदीक संघन रिहायशी मोहल्ले होने के कारण इसे मिनी स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। तब से दुकानें यही लगाई जा रही है।
नुकसान का डर इसलिए आवेदन आए कम
कोरोना की वजह से इस बार व्यवसायियों ने पटाखों की खरीदारी कम की है। कई व्यवसायी ने तो लाइसेंस रिनुवल के लिए भी आवेदन नहीं किया है। कोरोना की वजह से इस साल पटाखों की बाजार में कम होने के कारण कीमत ज्यादा होने की बात कह रहे हैं।