पति को पत्नी पर जेवरात मायके भेजने का था संदेह, मामला चोरी का निकला
कोरबा. दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी निवासी 58 वर्षीय रविंद्रनाथ सिंह के घर की अलमारी में रखे करीब 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार हो गए थे। बुधवार की सुबह रविंद्रनाथ को अलमारी में जेवरात नहीं होने की जानकारी मिली। न घर का दरवाजा टूटा था और न ही खिड़की, ऐसे में रविंद्रनाथ को अपनी पत्नी पर जेवरात मायके भेजकर चोरी का ड्रामा रचने का संदेह था, लेकिन पत्नी ने पूछने पर इससे साफ इनकार किया। रविंद्रनाथ ने दर्री थाना में चोरी की रिपोर्ट लिखा दी। दर्री टीआई विजय चेलक के नेतृत्व में पुलिस टीम विवेचना में जुटी थी। इस दौरान अयोध्यापुरी के दो युवक 23 वर्षीय अभय गोस्वामी उर्फ ताता और 23 वर्षीय अमित मरकाम व एक नाबालिग द्वारा अनाप-शनाप रकम खर्च करने की जानकारी मिली। तब उन्हें बिठाकर पूछताछ की गई। इसमें उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने ने बताया कि रात में उन्होंने नाबालिग को खिड़की के रास्ते रविंद्रनाथ के घर में घुसाया था, जिसने अलमारी खोलकर उसमें से जेवरात निकाल लिए थे। पुलिस ने उनके बताए गए स्थान से चोरी के सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। वहीं नाबालिग को छोड़कर अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। नाबालिग को बाल न्यायालय से बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।