पारिवारिक रंजिश जमीन विवाद को लेकर भतीजे पर टांगी से हमला….
पारिवारिक रंजिश जमीन विवाद को लेकर भतीजे पर टांगी से हमला….
तमनार के ग्राम झरना की घटना, आरोपी पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज…. आज दिनांक 04.04.2021 को थाना तमनार में बृषभानू प्रसाद राठिया पिता विजय राम राठिया उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम झरना द्वारा पारिवारिक विवाद पर इसके लड़के देवनारायण राठिया (38 साल) को इसका छोटे भाई भानू राठिया (50 साल) द्वारा हत्या की नियत से टांगी से मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 114/2021 धारा 294, 506, 452, 307 भादंवि दर्ज किया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि करीब 05-06 माह पहले से छोटे भाई भानू राठिय से जमीन का विवाद है, भानू राठिया कहता है कि जमीन जयदाद का बटवारा अपने लडकों के बीच में कर दो जिसे जीते तक नहीं करूंगा बोला तो भानू राठिया बातचीत नही चलता है पर हमेशा शराब पीकर गाली गलौच करता है और घर परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहता है । दिनांक 03/04/2021 के शाम भानू राठिया शराब पीकर घरवालों को मारपीट की धमकी दे रहा था , जिसे सुनकर सभी चौकन्ना होकर थे कि रात को देवनारायण राठिया अपने मामा सहदेव राठिया के साथ घर के गली में अगल बगल खाट में सोया था जिसे आज भोर करीब 04/00 बजे भानू राठिया घर घुसकर देव नारायण को टांगी से गर्दन एवं पीठ के पीछे मारा देव नारायण का मामा भानू को मारपीट करने से बीच बचाव किया, झगड़ा विवाद की आवाज सुनकर घरवाले जाग गये । भानू राठिया मौके से भाग गये । आहत को तमनार हास्पीटल में भर्ती कराय गया । घटना के बाद से आरोपी फरार है, तमनार पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है , जिसके शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की सम्भावना है ।