पीडीएस दुकान संचालन के लिये 17 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
पीडीएस दुकान संचालन के लिये 17 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 11 मार्च2021/ अनुविभाग घरघोड़ा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 17 मार्च 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इनमें विकासखण्ड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगांव, मौहापाली एवं भगोरा तथा विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम-डोकरामुड़ा ग्राम पंचायत छर्राटांगर एवं ग्राम-कटंगडीह ग्राम छोटे गुमड़ा शामिल है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये इच्छुक ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट अद्रुम एवं वन सुरक्षा समिति निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा में सहायक खाद्य अधिकारी घरघोड़ा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।