पेट्रोल पंप से लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
बिश्रामपुर. बीते 17 अक्टूबर की रात मां वैष्णवी पेट्रोल पम्प के मैनेजर अमर दयाल यादव को डरा-धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से पहचान में आए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मैनेजर अमर दयाल ने पुलिस को बताया कि 1 स्कार्पियो तथा 1 बोलेरो में 7-8 लोग लाठी, डण्डा, सब्बल लेकर पहुंचे। उसे डरा धमकाकर उसके सामने ही खड़े टैंकर की टंकी का लॉक तोड़कर 6 जरीकेन डीजल निकाल लिया। इसके साथ ही उसकी जेब में रखे 2 हजार रुपए, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लूट लिए। जयनगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बिना नंबर की स्कार्पियो को रोका तो आरोपी भी गिरफ्त में आ गए। गाड़ी में सवार थाना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा कालोनी निवासी इंद्रपाल सिंह पुत्र छोटन सिंह, ग्राम सिलपुर निवासी ध्रुव लोनी पुत्र बलदाऊ लोनी, अंशुमान लोनी पुत्र बिहारी लोनी ने पूछताछ में उन्होंने लूट कबूल की। स्कार्पियो इंद्रपाल की है और बोलेरो 1 साथी की है। आरोपियों निशानदेही पर लूट का सामान व सब्बल व अन्य हथियार बरामद कर लिए। इसके साथ ही पुलिस ने रात में ही कोतमा सिलपुर मध्यप्रदेश में दबिश देकर आरोपी इंदल लोनी और बसंत उर्फ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात सूरजपुर बाइपास में खड़े ट्रक से 100 लीटर डीजल एवं 500 रुपए की नकदी को लूटा था। आरोपी लूटे हुए डीजल को ग्राम खूंटाटोला निवासी एक व्यक्ति को बेचते हैं। ।