प्रचार के दौरान मांदर की थाप पर थिरके आबकारी मंत्री कवासी लखमा; छत्तीसगढ़ी गाने पर ग्रामीणों के साथ नाचे
पेंड्रा. छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थमन में प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा मांदर की थाप पर जमकर थिरके।
पेंड्रा के घाघरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के दौरान देर शाम लोक नृत्य का था कार्यक्रम
प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे आबकारी मंत्री खुद को नहीं रोक सके और नाचने लगे
छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों का रंग जमने लगा है। ऐसे में प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा मांदर की थाप पर जमकर थिरके। माहौल ऐसा बना कि अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ नाचने लगे। वे कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। वहीं शुक्रवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की सभा होगी।
पेंड्रा ब्लॉक के घाघरा गांव में गुरुवार देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोक संगीत और नृत्य का कार्यक्रम था। इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी वहां पहुंच गए। शाम होने के बाद भी सभा चल रही थी और लोगों की भीड़ वहां छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य को देखने के लिए जमा थी। चुनावी उत्सव में मंत्री लखमा भी खुद को नहीं रोक पाए और ग्रामीणों के साथ जमकर नृत्य किया।
कांग्रेस ने मरवाही में पूरी ताकत झोंकी, बड़े नेता से लेकर मंत्री तक को जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि यह प्रचार के दौरान आबकारी मंत्री की अंतिम सभा थी। इससे पहले वहां हुई सभा में मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीणों से मरवाही क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। मरवाही में 3 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीसीसी चीफ से लेकर मंत्री तक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।