प्रदेश में 323 पॉजिटिव, इनमें 90 सिर्फ जिले से

रायगढ़. जिले में अरसे बाद काेराेना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। रविवार को जिले में 90 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो पिछले 15 दिनों में सबसे ज्यादा है। प्रदेश के 323 पाॅजिटिव मिले जिनमें सबसे ज्यादा 90 मरीज रायगढ़ जिले से मिले हैं। कोरोना टीका आने के साथ लोगों में लापरवाही बढ़ती जा रही है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ी है।
रविवार को 898 लोगों की जांच की गई जिसमें 90 संक्रमित मिले हैं, यानि संक्रमण की दर लगभग 10 फीसदरी रही। पिछले 24 घंटे में जिले में एक संक्रमित की मौत भी हुई है। संक्रमितों में रायगढ़ से 32 , खरसिया से 7, सारंगढ़ से 12, घरघोड़ा से 10, बरमकेला से 10, तमनार से 5 मरीज शामिल है।
इनसे जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार 180 हो गई है, दिनभर में 63 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे अब तक 22 हजार 371 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 510 हो गई है। इसके अलावा एम्स रायपुर में भर्ती सोनिया नगर रायगढ़ निवासी 71 साल के एक बुजुर्ग की शनिवार की देर रात मौत हो गई।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button