प्राइवेट कंपनी में टैंकर मरम्मत के दौरान हुआ ब्लास्ट, एक की मौत; कोलतार के टैंकर में गैस का दबाव होने की आशंका
भिलाई. भिलाई में गुरुवार शाम को एक प्राइवेट कंपनी में टैंकर मरम्मत के दौरान टैंकर में ब्लास्ट होने से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
खुर्सीपार क्षेत्र के लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया में वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा
दो हेल्परों के साथ वेल्डिंग कर रहा था, दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवार शाम को एक प्राइवेट कंपनी में टैंकर मरम्मत के दौरान ब्लास्ट होने से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा ही है कि कोलतार के टैंकर में गैस का दबाव बढ़ने के कारण ब्लास्ट हुआ है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी स्थित निप्रा स्टील फैब्रिकेशन कंपनी में गुरुवार शाम कोलतार के खाली टैंकरों की मरम्मत की जा रही थी। वहीं शंकर नगर छावनी निवासी वेल्डर रिजवान खान (22) अपने दो हेल्परों के साथ वेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया और चपेट में आकर रिजवान की मौत हो गई।
कंपनी के संचालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान टैंकर पूरी तरह से बंद था। जिसके चलते कोलतार गैस का दबाव बना और तेज धमाके के साथ टैंकर ब्लास्ट हो गया। हालांकि हादसे के कारणों की पुलिस अभी जांच कर रही है। वहीं घायल दोनों हेल्परों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कंपनी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।