प्राथमिक स्कूल का ताला ताेड़ कर कीमती सामान ले गए चोर
रायगढ़. पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला किरिया का बीती रात अज्ञात चाेर ताला ताेड़ कर कीमती सामान चाेरी कर ले गए। स्कूल से चाेरी हाेने की जानकारी पर प्रधान पाठक ने अज्ञात लाेगाें के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कराई है। धर्मजयगढ़ थाने में खंड शिक्षा अधिकारी के आवेदन के आधार पर जानकारी देते हुए प्रधान पाठाक राजकुमार मिर्रे ने बताया कि प्राथमिक शाला किरिया स्कूल के चैनल गेट का ताला ताेड़ कर बीती रात अज्ञात चाेर प्रधान पाठक कक्ष आैर शिक्षक कक्ष के कमरे का ताला ताेड़ कर बच्चाें के खेलने, लेकर स्कूल के बर्तन, पंखा, कुर्सी, घड़ी, कुर्सी, मेज सहित कीमती सामान चाेरी कर ले गए। यहां तक की चाेराें ने दीवार में लगे विद्युत बाेर्ड खाेलने के लिए वायरिंग तक उखाड़ने की काेशिश की। सुबह जानकारी हाेने पर पहुंचे ताे दफ्तर के अंदर कागजात बिखरे पड़े थे। अज्ञात चाेराें द्वारा स्कूल का सारा सामान चाेरी किए जाने की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियाें काे दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात चाेराें के खिलाफ धारा 457,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।