फोन-पे पर रिवार्ड के नाम पर ठगी, रुपये जीतने के लालच में शिक्षक ने गंवाए 97 हजार

रायगढ़. फाेन-पे पर रिवार्ड मनी के नाम पर शिक्षक से 97 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हाे गई। बैंक खाते से रुपए कटने तथा ग्राहक सेवा नंबर बात करने पर संपर्क नहीं होने पर शिक्षक काे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने सारंगढ़ थाने में धाेखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को 5 मोबाइल नंबर दिए हैं, जिससे वह ठगी का शिकार बना। पुलिस की सायबर सेल ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सारंगढ़ थाने में शिक्षक संपतलाल जांगड़े निवासी मुड़वाभांठा थाना कोसीर, हाल मुकाम प्रतापगंज चंद्रागली सारंगढ़ ने बताया कि वह प्राथमिक शाला मोहतरा में सहायक शिक्षक है। उसने बताया कि 8 अक्टूबर की दाेपहर 1.45 बजे उसके फाेन पर मोबाइल नंबर 08918327489 से काल आया। फोन करने वाले ने बोला की आप फोन पे के अच्छे उपयोगकर्ता है, जो अभी तक ऑन लाइन शापिंग किए है। उसके एवज में आपको रिवार्ड मनी मिली है, जिसमें 3 कूपन है। पीड़ित ने फोन काटकर जब फोन-पे ग्राहक सेवा के नंबर पर 7488730352 पर बात की ताे उसने भी ईनाम जीतने की बात कही। इसके कुछ ही देर बाद फिर से मोबाइल नंबर 078650495771 से फोन आया और मुझे फोन-पे एप पर जाकर 3 कूपन पहला 999, दूसरा 1788 तथा तीसरा भी 1788 रुपए को टच करने के लिए बोला। कूपन काे टच करने के बाद उसमें से बैंक खाते की डिटेल मांगी जाने लगी। रिवार्ड मनी की बात ग्राहक सेवा केंद्र से सही मान कर उसने डिटेल भर दी, जिसके बाद से बारी बारी से 6 बार में उसके खाते 97338 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। इस बीच जिन नंबराें से उससे बात हुई उसने संपर्क किया ताे सामने वाले ने फोन अटेंड नहीं किया। ऑनलाइन ठगी का एहसास हाेने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सारंगढ़ आशीष वासनिक ने बताया कि शिकायत पर धारा 420 का अपराध दर्ज कर सायबर सेल की मदद से ठगी करने वालाें का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button