बस स्टैंड, धौलरा मार्केट व आसपास के स्थानों पर कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा पावर कट
बिलासपुर. शहर के डियारा सेक्टर में स्थित परिवहन निगम के बस स्टैंड के साथ ही धौलरा मार्केट और आसपास के स्थानों पर बिजली की एलटी लाइन की तारों के स्थान पर एवी केबल डाली जाएगी। यह कार्य 11 अक्टूबर को किया जाना है। विद्युत बोर्ड के एसडीओ विनोद गुप्ता ने बताया कि इस कार्य की वजह से रविवार को बस स्टैंड, धौलरा मार्केट व आसपास के अन्य स्थानों पर बिजली की आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।