बाइक चोर गिरोह के दो आरोपी पूंजीपथरा पुलिस की गिरफ्त में…
● बाइक चोर गिरोह के दो आरोपी पूंजीपथरा पुलिस की गिरफ्त में…
● पूंजीपथरा क्षेत्र से चोरी हुये तीन बाइक चोरी का हुआ खुलासा… थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में नियंत्रण के लिये थानाक्षेत्र में पुलिस की पेट्रालिंग व गस्त बढ़ा दिया गया जिससे क्षेत्र में कबाड़ के अवैध परिवहन एवं चोरी की वारदातों में अंकुश लगा है । टीआई मनीष नागर क्षेत्र में अपने मुखबिरों को सक्रिय कर ऐसे आदतन आरोपियों की हर गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है कि गत दिनों मोटर सायकल चोरी के मामले में जमानत पर रिहा हुये बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य *राजेश खडिया एवं दारासिंह सिक्ख* की गतिविधियां पुन: संदिग्ध होने तथा रात्रि में पूंजीपथरा क्षेत्र में घूमते देखे जाने पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । आरोपी राजेश खड़िया ने पूंजीपथरा क्षेत्र जिंदल फेब्रिकेशन के पास से मोटर सायकल *CG13-UA/3849* तथा ओ.पी. जिंदल पार्क के सामने पूंजीपथरा से मोटर सायकल HF डिलक्स *CG13-UG/0750* एवं अपने साथी दारासिंह के साथ मिलकर नवदुर्गा सराईपाली से मोटर सायकल HF डिलक्स *CG13-UE/9366* को चोरी करना स्वीकार किये हैं । थाना पूंजीपथरा में इन बाइक चोरी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 106, 110, 124/2020 धारा 379 IPC दर्ज है । पूर्व में तमनार पुलिस द्वारा इस बाइक चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर 24 बाइक इनसे बरामद किया गया था जिसमें पूंजीपथरा के उपरोक्त वाहन भी बरामद हुये हैं । तमनार पुलिस द्वारा आरोपियों पर इस्तगासा 06, 07/2020 धारा 41(1+4)जाफौ/379 ताहि की कार्यवाही की गई थी जिसमें आरोपी 1- राजेश खडिया पिता आखे किसान उम्र 19 साल निवासी सारडा मंदिर तमनार 2- दारासिंह पिता जसपाल सिक्ख उम्र 27 साल निवासी नागरामुड़ा थाना तमनार रिहा जमानत पर रिहा हुये थे , जिन्हें थाना पूंजीपथरा के उपरोक्त अपराधों में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।