बाइक सवाराें से लूट का मामला पुलिस ने पकड़े चार आरोपी
रायगढ़. तमनार क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार युवकाें से हुई लूट की घटना में पुलिस ने चार लुटेराें काे गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात थाना क्षेत्र के गारे निवासी भुवन लाल पटेल पिता जगदीश पटेल साथी उद्धव पटेल के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए मड़वाडुमर गया था, जहां से देर रात 9 बजे दोनों लौट रहे थे। जैसे ही ये मिलुपारा के ईंट फैक्ट्री के पास पहुंचे ताे दाे बाइक से आए चार लुटेराें ने उन्हें राेककर उनसे 1500 रुपए लूटकर फरार हाे गए। लूट का शिकार हुए लाेगाें ने रात में ही स्थानीय लाेगाें की मदद लेकर पुलिस काे जानकारी दी पर लुटेरे माैके से भागने में सफल रहे। इधर पूछताछ में पुलिस को मिलूपारा के किशाेर डनसेना के बाइक से भागने का पता चला तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया और अपने तीन साथी घनश्याम सिदार पिता जयमंगल, चित्रसेन सिदार पिता दुखू सिदार, गणेश सिदार पिता शिवकुमार निवासी सपता मिलूपारा के साथ दोनों युवकों से लूटपाट करने की बात स्वीकार कर ली है। थाना प्रभारी किरन गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए चाेराें काे लूट के आराेप में रिमांड पर जेल दाखिल किया है। उनके कब्जे से दाे बाइकें जब्त हुई है।