बाइक से बेकाबू हो गिरी महिला, सिर में चोट से मौत
रायगढ़. पति के साथ बाइक से अपने गांव जा रही महिला सरिया के नारायण बगीचा के पास अनियंत्रित हाेकर सड़क पर गिर गई। सिर व शरीर में गंभीर चाेट आने से पति स्थानीय लाेगाें की मदद से उसका इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, तभी महिला ने दम ताेड़ दिया। सूचना पर पहुंची सरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पाेस्टमार्टम कराया है। साेमवार देर रात गाैड़मुड़ा सक्ती जिला जांजगीर चापा निवासी हेमंत चाैहान पत्नी दिव्या चाैहान(28) के साथ अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह सरिया थाना क्षेत्र के नारायण बगीचा के पास पहुंचा तभी उसकी बाइक से पत्नी अनियंत्रित हाेकर नीचे जा गिरी। हादसे में गंभीर चाेट आने से उसकी माैत हाे गई। मृतक के पति ने पुलिस काे बताया कि वह पुसाैर क्षेत्र में रहकर काम करता था। साेमवार काे किसी काम से घर जा रहा था। थाना प्रभारी सरिया ने बताया कि मर्ग कायम कर शव का पाेस्टमार्टम कराया गया है, विवेचना की जा रही है।