बाघ व भुजबंधान तालाबों समेत 4 का होगा सौंदर्यीकरण, उद्योगों को जिम्मा
रायगढ़. शहर के चार बड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण सीएसआर मद से किया जाएगा। इसका जिम्मा उद्योगों को ही दिया गया है। इसकी देखरेख भी उद्योग ही करेंगे। कुछ दिन पहले कलेक्टर भीम सिंह ने शहर के तालाबों का निरीक्षण किया था। इनका इस्टीमेट तैयार कर उद्योगों को प्रस्ताव भेजा गया है। चार तालाबों में बाघ तालाब, पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे का तालाब, भुजबंधान और मिट्ठूमुड़ा तालाब हैं। शहर के कुछ तालाबों का सीएसआर मद से जीर्णोद्धार पहले तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया ने कराया था। इसमें गणेश तालाब, जयसिंह तालाब प्रमुख हैं। यहां शहर के लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करते हैं। इसी तरह कलेक्टर भीम सिंह ने शहर के ऐसे चार तालाबों का चयन किया है जो गंदगी और कब्जे के कारण अस्तित्व खो रहे हैं। तीन तालाब जिंदल को देने की तैयारी की गई है। वहीं एक तालाब दूसरे उद्योग को दिया जाएगा। तालाब के चारों ओर बाउंड्रीवाल, लोहे की रेलिंग लगाने के साथ ही पाथवे बनाया जाएगा। बाघ तालाब के बड़े हिस्से पर अवैध कब्जे हैं। यहां भूमाफिया ने प्लाटिंग कर लोगों को जमीन भी बेच दी है। उसे हटाना निगम के लिए बड़ी चुनौती होगी। निगम आयुक्त पांडेय ने बताया कि इसका इस्टीमेट बना लिया गया है।