बापू कुटिया के बुजुर्गों का सहारा रहे रामदास जी रहे :- जस्सी फिलिप्स

बापू कुटिया के बुजुर्गों का सहारा रहे रामदास जी रहे :- जस्सी फिलिप्स

रायगढ़ :-बुजुर्गो हेतु संचालित रिहैब संस्था की संस्थापक जस्सी फिलिप्स ने रामदास जी के निधन पर जारी शोक संदेश में कहा कि हमारी संस्था से उनका आत्मीय लगाव रहा l गोलोक गमन के पूर्व उन्होंने मोबाइल पर चर्चा के दौरान बुजुर्गो के लिए बापू की कुटिया नामक इस संस्था को गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी l संस्था में निवासरत सदस्यों में रामदास जी के स्वस्थ्य लाभ की कामना भी की लेकिन अचानक उनके निधन के समाचार से सभी विचलित हो गए l परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार जनों कों दुख सहने की शक्ति प्रदान करे l उनके सुयोग्य पुत्र सुनील व सुशील भी उनके द्वारा बताये समाज सेवा के मार्ग का भली भांति अनुशरण कर रहे है l जस्सी फिलिप्स ने रामदास जी को महामानव निरूपित किया l उनका निधन इस बात का आभाष करा रहा है कि मानो अब सेवा कार्यो के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हो गए हो l रामदास जी के जाने से हमारी संस्था को अनाथ होने का बोध हो रहा है l वे अपने सद्कार्यों से सदा जीवित रहेंगे l ईश्वर ने मानव समाज की मदद के लिए रामदास जी को अपना प्रतिनिधि बनाया भगवान ने अपना प्रतिनिधि वापस बुला लिया l रिहैब संस्था ने राम दास जी द्वारा किये गए कार्यो को प्रेरणादाई बताया है l जस्सी फिलिप्स ने कहा उनकी मृत्यु से हम स्तब्ध है l उन्हें परमात्मा के चरणों में स्थान मिले l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button