बाराद्वार में टीआई सहित 19 नए कोरोना पॉजिटिव
बाराद्वार. 10 दिन पहले पुलिस थाना बाराद्वार में कोरोना टेस्ट किया गया था इसमें एसआई, 2 प्रधान आरक्षक, 3 आरक्षक सहित कुल 6 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव एवं टीआई की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सोमवार को दोबारा टेस्ट कराने पर बाराद्वार टीआई की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। सोमवार को बाराद्वार टीआई को हल्की सर्दी एवं गले में खरास की शिकायत हुई, जिस पर बाराद्वार टीआई, 1 एसआई एवं 1 आरक्षक ने बाराद्वार सिविल डिस्पेंसरी में अपना टेस्ट कराया, जिस पर टीआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एवं बाकी 1 एसआई एवं 1 आरक्षक की निगेटिव आई हैं, वही बाराद्वार टीआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के कारण वे होम आइसोलेशन पर हैं, जिसके कारण उनकी जगह कुछ दिन के लिए बाराद्वार थाने में कामकाज संहालने के लिए एसपी ने टीआई कमल किशोर महतो को बाराद्वार भेजा हैं। डॉ. वाईएस सोनी ने बताया कि सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार में सोमवार को 48 लोगों ने आरडी एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें से 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी एवं मंगलवार को 45 लोगों का टेस्ट हुआ था, जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, इस प्रकार इन दो दिनों में 93 लोगों की कोरोना जाॅच में 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।