बिजली बिल, रिचार्ज व पेन कार्ड भी बनेगा डाकघर में
रायगढ़. अब डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाएं शुरू कर दी गई है। यहां लोगों को आयुष्मान भारत, पीएम फसल बीमा योजना, एनपीएस, पेन कार्ड बनाने, बिजली और पानी बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज सहित अन्य सुविधाएं शुरू की जानी है। रायगढ़ मुख्य डाकघर, खरसिया पोस्ट ऑफिस और सारंगढ़ के डाकघर में सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए अलग से काउंटर नहीं बनाया जाएगा, रेग्युलर काउंटर में ही ये काम होंगे। केंद्र सरकार की सीएचसी सॉफ्टवेयर में यह सभी सुविधाएं और बिल पेमेंट की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा रायपुर, दुर्ग जैसे शहरों में शुरू चुकी है। पिछले एक माह से कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के बाद इस माह से मुख्य डाकघर में इसकी सुविधा शुरू कर दी गई है। डाक विभाग के अधीक्षक एलएन महतो ने बताया कि इसे सभी डाकघरों में शुरू किया जाना है, जिसमें लोग अपने शहर और गांवों के आसपास इलाकों डाकघरों में यह सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए डाक घर एक-डेढ़ माह के भीतर में इस जिले के दूसरे जगहों के डाकघरों में शुरू कर दी जाएगी।
साभार: दैनिक भास्कर