बिना सैंपल दिए ही रेलकर्मी की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव, रेलवे कर्मी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई
रायगढ़. एक रेलकर्मी की बिना सैंपल दिए ही कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। रिपोर्ट आने के बाद रेलकर्मी ने जूटमिल चौकी में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल किसी दूसरे व्यक्ति ने युवक की पूरी जानकारी डाल दी है, इसलिए रिपोर्ट भी युवक के पास पहुंची। रिपोर्ट में युवक को युवती भी बताया गया है। दरअसल जूटमिल निवासी सुखचंद भारती रेलवे में ट्रैकमैन है। गुरुवार को उसके मोबाइल पर स्वास्थ्य विभाग से एक मैसेज आया। मैसेज में उसकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना दी गई थी। रेलकर्मी के अनुसार उसने अभी तक कोई टेस्ट नहीं कराया है। बावजूद उसके पास रिपोर्ट भेजी गई। रेलकर्मी इस डर से थाने पहुंच गया कि यदि उसी फर्जी व्यक्ति ने आरटीपीसीआर जांच में भी कराई होगी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह फंस जाएगा। इसलिए उसने पहले ही थाने में जाकर गलत जानकारी देने वाले पर कार्रवाई की मांग कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के अनुसार ऐसे कई मामले आ रहे हैं। जब लोग जानकारी देने के दोरान गलत मोबाइल नंबर और एड्रेस देते हैं। ऐसे कई मामलो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को भेजा गया है। लेकिन ऐसे फर्जी लोगों की कभी पहचान नहीं हो पाती।
साभार: दैनिक भास्कर