बेटी की डिलीवरी कराने बैंक से सचिव ने निकाले 50 हजार रुपए, रास्ते में ही बदमाशों ने लूट लिए
गारे के आगे कोसाबाड़ी के पास लूट की वारदात
रायगढ़. बैंक से रुपए लेकर घर आ रहे ग्राम सचिव के साथ लूट का मामला सामने आया है। सचिव बेटी की डिलीवरी कराने के लिए पैसे निकाले थे। सूनसान रास्ते में आरोपियों ने बाइक से धक्का देकर सचिव को गिराया और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। तेजराम पटेल 60 साल निवासी करवाही ग्राम पंचायत सराईटोला का सचिव है। शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे एसबीआई ब्रांच जिंदल पावर लिमिटेड से 50 हजार रुपए खाते से निकालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गारे के आगे कोसाबाड़ी के पास एक बाइक पर दो युवक आए और वृद्ध को धक्का देकर गिरा दिया। वृद्ध के गिरने के बाद आरोपी पीछे से पैसा निकालकर फरार हो गए। नीचे गिरने से वृद्ध बेहोश हो गया था। होश आने के बाद उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। तमनार पुलिस ने धारा 392 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बैंक के बाहर आने-जाने वाले संदेहियों की लिस्ट बनाई जा रही है। साथ ही गारे के रास्ते मे पड़ने वाले दुकानों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बेटी की डिलीवरी के लिए निकाले पैसे लूट जाने के बाद पीड़ित खाली हाथ ही अपने गांव लौट गया।
साभार: दैनिक भास्कर