भुवनेश्वर पुरी, मुंबई जाने के लिेए 20 से मिलेंगी ट्रेनें
रायगढ़. पुरी और भुवनेश्वर जाने के लिए ट्रेनें मिलेंगी। रेलवे ने भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन चलाने का निर्णय लिया है। पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 2 सितंबर तक मिलेगी। भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन हर सोमवार एवं गुरुवार को भुवनेश्वर से सुबह 7.10 बजे छूटेगी और रायगढ़ दोपहर 2 बजकर 58 मिनट में पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को रात 12.15 मिनट में छूटेगी और रायगढ़ दूसरे दिन रात 10.13 मिनट में पहुंचेगी। यह ट्रेन 02880 / 02879 नंबर से चलेगी। पुरी–लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलेगी। हर मंगलवार को पुरी से सुबह 5.25 बजे छूटेगी और रायगढ़ दोपहर 2.58 बजे पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन यह दूसरे दिन की दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी।