मैनेजर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
जिंदल के डिप्टी मैनेजर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने लूट का किया खुलासा , आरोपियों से लूट की बाईक व मोबाईल जब्त
रायगढ़. रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक में बीते तीन दिन पहले जिंदल उद्योग से काम करके लौट रहे डिप्टी मैनेजर को रोककर नगदी सहित मोबाईल व अन्य सामान लूटकर फरार होनें वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूट की बाईक तथा मोबाईल के अलावा अन्य सामान बरामद किया है।
इस संबंध पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर की रात्रि साढ़े 8 बजे डमरूधर त्रिवेदी पिता स्व. धनेश्वर प्रसाद त्रिवेदी उम्र 49 साल निवासी पंजरीप्लांट चक्रधर नगर जिंदल पावर लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। पीडि़त व्यक्ति प्रतिदिन की तरह अपने कार्य पर जिंदल पावर लिमिटेड तमनार अपनी मोटर सायकल सीजी 13 यूबी 4701 बजाज डिस्कवर में निकले थे। उसी दौरान रास्ते में उसी दिन साढ़े 8 बजे बडगांव जंगल में आते सुनसान एवं एकांत रास्ता देखकर लुटेरे आरोपियों के द्वारा डमरूधर त्रिवेदी को हार्न मारने साईड मांगते पहले पीछा किया और उसके बाद कुछ दूर जाकर पीडि़त को ठोकर मार दी, जिससे वह गिर गया। उसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसके पर्स तथा अन्य सामान के साथ-साथ मोटर सायकल व मोबाईल लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत पंूजीपथरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर धारा 394 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। पूंजीपथरा पुलिस ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को दी। जिस पर एसपी संतोष सिंह द्वारा सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह को आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम बनाने के दिशा निर्देश दिए। जिसमें पूंजीपथरा थाना के उप निरी. गिरधारी साव, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, बालचंद मोहन राव की टीम के द्वारा घटना स्थल के अलावा अन्य जगहों पर पतासाजी के लिए लगाई और उसके बाद पुलिस को आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली। पुलिस के अनुसार आरोपी करण यादव पिता उमेश यादव 19 वर्ष निवासी कृष्णापुर कोतरा रोड़ एवं साथी हिमांशु प्रधान पिता अरूण प्रधान 19 वर्ष निवासी ढिमरापुर दिनदयाल कालोनी रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों से लूट की बाईक, मोबाईल एवं पर्स को बरामद करते हुए उन्हें जेल दाखिल करा दिया गया है।