युवक की धारदार हथियार से हत्या; रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर मिला शव
रायपुर. रायपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार सुबह सड़क पर पड़ा मिला।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार सुबह सड़क पर पड़ा मिला। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जीआरपी और आरपीएफ थाने के पास गुरुद्वारे के सामने मंगलवार सुबह सड़क पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि काफी देर बाद गंज थाना पुलिस पहुंची। इस दौरान टीआई से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
शव के पास दूर तक फैला हुआ था खून
आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई है। सड़क पर खून फैला था। यह भी आशंका है कि देर रात ही युवक को मार दिया गया। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी। शव की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं।