राज्योत्सव में धरमलाल कौशिक ने कहा, उड़ता छत्तीसगढ़ की स्थिति, मुख्यमंत्री बोले, आपके समय तो कोई कार्रवाई ही नहीं हुई
रायपुर. राज्योत्सव के मंच से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये समारोह से जुड़े कौशिक ने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसको ड्रग माफिया से मुक्त करना होगा। यहां उड़ता रायपुर और उड़ता छत्तीसगढ़ की स्थिति बन रही है। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कौशिक जी, नशे का धंधा आज से नहीं चल रहा है। आपके राज में तो नशे का कारोबार करने वालों पर कभी एक भी कार्रवाई नहीं हुई। हमारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नाइजिरियन तक को पकड़ा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नेता प्रतिपक्ष मरवाही से ही समारोह से जुड़े हैं। उनके भाषण में चुनाव प्रचार का असर दिख रहा है। विपक्ष हमारी कमजोरी पर उंगली रखता चले हमें कोई तकलीफ नहीं है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने कहा, नक्सली जनअदालत लगाकर नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। नक्सलवाद के उन्मूलन के बिना प्रदेश की खुशहाली संभव नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो यह चिंता की बात है। प्रदेश सरकार को ऐसी स्थिति पर सोचने की जरूरत है जहां किसान आत्महत्या न करें। उन्होंने कहा, एक नवम्बर से ही धान की खरीदी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल शुरू नहीं हो पाया। धान की खरीदी जल्दी शुरू हो तो किसानों की दोहरी दिवाली हो जाएगी।
पलायन पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, छत्तीसगढ़ को पलायन की समस्या से निजात दिलाने की जरूरत है। केंद्र सरकार की मदद से मनरेगा में अच्छा काम हुआ है, लेकिन 100 दिन मनरेगा के काम से पलायन नहीं रोका जा सकता। रोजी-रोजगार की दूसरी व्यवस्था पर काम करने की जरूरत है।