रायगढ़ और सारंगढ़ बने हॉटस्पॉट, 257 नए संक्रमित, लक्षण की अनदेखी से 2 की मौत
रायगढ़. रविवार काे मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, सह संयुक्त संचालक की ओर से भेजी गई रिपाेर्ट के मुताबिक दाे लाेगाें की माैत की मौत हुई है। जिले में 257 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नवापारा मालखराैदा जिला जांजगीर के 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित शख्स की माैत शनिवार रात 11.15 बजे हुई। दूसरी माैत काेडपाली पुसाैर के 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई। जिसे गंभीर हालत में परिजन शनिवार की रात काे काेविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल में लेकर आए थे। रविवार सुबह 4.42 बजे माैत हाे गई। संक्रमित मरीजाें का आंकड़ा 9552 जबकि माैत का आंकड़ा 96 जा पहुंचा। 1478 लोगों की जांच हुई है। 181 आरटीपीसीआर की जांच, 20 ट्रूनेट तथा 56 एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं।
शहरी क्षेत्र में मरीज मिलने से लगातार बढ़ रहा ग्राफ
सीएमएचओ दफ्तर-3, जिंदल बिहार फेस-2 सहित-4,भगवानपुर-4, केजीएच-3, एमसचीएच-3 धांगरडीपा-2, बीमा कालाेनी कबीर चाैक-2, सिद्धि विनायक कालाेनी-4, काेतरा राेड-2, स्टेशन पारा, ग्रीन व्यू कालाेनी, केलाे बिहार, वृंदावन कालाेनी, मालडीपा बाेईरदादर, ढिरमापुर, दीनदयाल कालाेनी, ट्रांसपाेर्ट नगर, लालटंकी वार्ड-17, राधिका रेजीडेंसी, ढिमरापुर पुरानी बस्ती, कालिंदी कुंज, पुलिस लाइन उर्दना, जिला जेल, रामभाटा,छातामुड़ा, गेरवानी पेट्राेल पंप, दराेगामुड़ा, माडल टाउन, गुलमाेहर कालाेनी, चक्रधर नगर, शंकर नगर में एक-एक सहित शहरी क्षेत्र में 60 से अधिक संक्रमित मिले है। काेविड-19 के डा. वेद प्रकाश घिल्ले बताते हैं कि शहरी क्षेत्र में लगातार मिल रहे मरीजाें देख कर स्पष्ट है कि अभी खतरा टला नहीं है, लाेगाें काे एक दूसरे मिलने जुलने से लेकर घर से बाहर निकले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही सर्दी खांसी और बुखार काे सामान्य लक्षण न समझें, इसकी तुरंत जांच कराएं।
सारंगढ़ में फिर मिले रिकार्ड ताेड़ मरीज
रविवार काे रुटीन जांच में स्वास्थ्य विभाग ने सबसे अधिक सारंगढ़ ब्लाक में संक्रमित पाए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार रविवार काे एंटीजन, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से आई रिपाेर्ट में बीड़पारा, बाबकुटी, माधाैपाली, कुतेला, कमलानगर, बटउपाली, चुरेला, उलखर,बरदुला, बेलटिकरी सहित सारंगढ़ ब्लाक में 60 लाेग संक्रमित मिले है। एक साथ एक ही ब्लाक के सटे हुए गांवाें में लगातार मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।