रायपुर में केस 40 हजार के करीब, प्रदेश में 2491 नए संक्रमित, 52 मरीजों की मौत
रायपुर. मंदिरों में इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे।
राज्य में रिकवरी दर 84 फीसदी पार
रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार पहुंचने वाली है। गुुरुवार को रायपुर में 240 मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर राजधानी में मरीजों की संख्या 39914 हो गई है। प्रदेश में 2491 नए मरीज मिले हैं। 52 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसमें तीन रायपुर का है। प्रदेश में अब कोरोना से मृतकों की संख्या 1681 व रायपुर में 533 पर पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजीटिव केस 1.70 लाख व एक्टिव केस 25238 है। अस्पताल व होम आइसोलेशन में ठीक होने वालों की संख्या प्रदेश में 1.43 लाख व रायपुर में 31743 है। रायपुर में 3 दिनों बाद बुधवार को 200 से ज्यादा मरीज मिले थे। हालांकि यह पीक का 20 फीसदी मरीज ही है। रायपुर में 11 सितंबर को 1109 व प्रदेश में 18 सितंबर को 3842 मरीज मिले थे, जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकार्ड है। विशेषज्ञ इसी को पीक मान रहे हैं और अब ठंड में कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो सकता है। इसमें राजधानी में पीक से आधा या इससे थोड़ा कम मरीज मिलने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार दूसरे दौर में कोरोना से वे लोग संक्रमित होंगे, जब तक छुटे हुए हैं। जो पहले से संक्रमित हुए हैं, उनके दोबारा संक्रमण की संभावना कम है। हालांकि प्रदेश में ऐसे 16 मरीज मिले हैं, जो दाेबारा संक्रमित हुए। हालांकि सभी दोबारा स्वस्थ हो गए हैं। इसलिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है। डॉक्टरों के अनुसार दोबारा संक्रमित होने वाले लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण थे।
कोरोना के सर्वे में अन्य बीमारियों के मरीज मिले
सामुदायिक कोरोना सर्वे अभियान में केवल कोरोना के संदिग्ध ही नहीं, बल्कि सिकलसेल, कैंसर, एचआईवी, डायबिटीज व हायपरटेंशन के अलावा दूसरी बीमारियों के लोगों में बारे में पता चला। इन्हें हाई रिस्क की श्रेणी में शामिल कर सैंपल की जांच करवाई गई। सर्वे में प्रदेश में 6571 लोग पॉजिटिव मिले थे। इनमें रायपुर के 288 मरीज शामिल हैं।