रेलवे ट्रैक पर व्यायाम करते हुए मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर
अकलतरा. नगर के वार्ड नं. 20 लेबर कॉलोनी निवासी युवक धर्मेंद्र यादव रविवार की सुबह 5 बजे पटरी पर व्यायाम कर रहा था। उसी दौरान वह अकलतरा से कोयला लेकर केएसके महानदी पॉवर कंपनी लिमिटेड नरियरा जा रही मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गया और रेलवे ट्रैक की दूसरी ओर जा गिरा। युवक को गंभीर अवस्था में बिलासपुर ले जाया गया। पटरी के बगल से गुजर रहे लोगों ने युवक को गंभीर अवस्था में देखा तो जय मां कर्मा एंबुलेंस के संचालक पारस साहू को सूचना दी। एंबुलेंस चालक ने मानवता का परिचय देते हुए घटना स्थल से तत्काल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं. 20 निवासी युवक धर्मेंद्र यादव प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वाॅक में जाता है। रविवार को भी रोज की तरह वह घर से निकला और रेलवे ट्रैक पर व्यायाम करने लगा। इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया।