लाखाें रुपए का काेढ़ा मंगाकर एग्राे कंपनी ने व्यापारी को भुगतान नहीं किया, मामला दर्ज
रायगढ़. वाराणसी उत्तर प्रदेश की एग्रो कंपनी ने कापू के व्यवसायी को लाखों रुपए का कोढ़ा सप्लाई करने का आर्डर दिया और माल मंगवाने के बाद भी भुगतान नहीं किया। इस पर व्यापारी ने कापू थाने में कंपनी के संचालक के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपाेर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित व्यवसायी पत्थलगांव खुर्द निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि वह कोढ़ा बेचने का काम करता है। उसका भाई सतीश कुमार कोढ़ा बेचने के लिए अंबिकापुर गया था, वहीं पर उसकी मुलाकात वाराणसी की एक एग्राे कंपनी के मालिक से हुई। उसने काेढ़ा का साैदाकर करने के बाद वाराणसी से दाे ट्रक क्रमांक यूपी-67 टी-3512, ट्रक क्र. यूपी 67 3118 भेज दिए। दाेनाें गाड़ियाें के आने पर उसने 13 व 15 मई गाेदाम से दुर्गा एग्रो प्रालि. बनारस के लिए 30,230 किलोग्राम कोढ़ा लोड करा दिया। दाेनाें गाड़ियों के जाने पर वाराणसी के फूलपुर निवासी एग्राे कंपनी के मालिक ने उसे फाेन पर आश्वासन दिया कि वह उसके खाते में रुपए डाल देगा। विश्वास करते हुए उसने दाेनाें गाड़ियाें में काेढ़ा लाेडकर भिजवा दी। दोनों ट्रक वाराणसी भी पहुंच गए, लेकिन एग्राे कंपनी के मालिक ने उसे भुगतान नहीं किया। कई बार फाेन करने के बावजूद वह भुगतान नहीं किया। परेशान हाेकर उसने रिपाेर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कापू ने बताया कि शिकायत पर दुर्गा एग्रो प्रा.लि.वाराणसी (फुलपुर) उत्तर प्रदेश ने छलपूर्वक की 1,36,920 रुपए कोढ़ा बेईमानीपूर्वक प्राप्त किया है। उसके खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।