वलसाड-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 09209/09210 बलसाड -पुरी- बलसाड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से शुरू होगा । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09210 पुरी- बलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से पुरी से चलेगी। इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस गाड़ी में 02 पावरकार, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 04 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेंगे। इस गाड़ी कनफर्म टिकट यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इन गाड़ी का ठहराव सूरत, बड़ौदा, दामोद, रतलाम, मक्सी,भोपाल, ईटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, शहडोल, अननुपूर, पेंड्रा रोड , बिलासपुर, चांपा, झारसुगुड़ा, अंगुल, तालचर, तालचर रोड, ढेकानाल, भुवनेश्वर, खुरदा रोड में ठहराव दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button