वाक वे पर रेलिंग नहीं इसलिए हुई थी दुर्घटना
जांजगीर. छत्तीसगढ़ स्टील एंड पावर लिमिटेड अमझर में कन्वेयर बेल्ट संचालन पर रोक
छत्तीसगढ़ स्टील एंड पावर लिमिटेड अमझर में दुर्घटना के कारण श्रमिक की मौत होने की जांच कारखाना निरीक्षक एवं औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सहायक संचालक मनीष कुंजाम ने की। जांच के बाद श्री कुंजाम ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए छत्तीसगढ़ कारखाना अधिनियम में अमझर पावर प्लांट के डस्ट सेक्शन के कन्वेयर बेल्ट के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। कारखाना प्रबंधन को सुरक्षित कार्य पद्धति अपनाने के निर्देश दिए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश में प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश कारखाना प्रबंधन को दिया है। सहायक संचालक ने जांच के संबंध में बताया कि प्लांट के डस्ट एक्शन में संचालित कन्वेयर बेल्ट के समीप श्रमिकों चलने के लिए वाॅक वे बनाया गया है। वाॅक वे में ढलान एवं फिसलन होने के बावजूद रेलिंग की व्यवस्था नहीं गई थी, जो हादसे का कारण बना। दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक विनोद सिंह को चोट लगने पर तत्काल चांपा एनकेएच हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।