वेतन विसंगति व अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जशपुर. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रायपुर के प्रांतीय बैठक में लिए निर्णय के अनुसार शिक्षकों ने मंगलवार को वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। मांग को मनवाने के लिए शिक्षक 28 अक्टूबर को रायपुर में पैदल मार्च करेंगे, जिसमें रायपुर के बूढ़ा तालाब से मुख्यमंत्री निवास तक मौन पैदल जुलूस निकालकर शिक्षक मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने की बात कहेंगे। फेडरेशन के पदाधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षकों का वर्षों पुरानी मांग वेतन विसंगति या प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के बाद क्रमोन्नत व समयमान वेतनमान अगर नहीं दिया गया तो प्रांतीय निर्देशानुसार क्रमबद्ध तरीके से लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। मंगलवार को ज्ञापन सौंपने के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। इस मौके पर फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय, रवि गुप्ता, एलन साहू, मनोज अम्बष्ट, आलोक पांडेय, नरेश यादव, कायम अली, अजित सिदार, जगदेव पैकरा, भारत यादव, अवनीश पांडे, नेस्तोर एक्का मो. वसीम एवं अन्य फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।