व्यवसायी, उनके दो पुत्र व तीन अन्य का लिया बयान
अकलतरा. जांच टीम अब रायपुर जाकर प्रशिक्षु डीएसपी और उनकी टीम का भी बयान दर्ज करेगी
व्यवसायी के परिवार से दुर्व्यवहार करने का मामला
नगर के व्यवसायी गिरधारी कमानिया, उनके पुत्र रवि अग्रवाल व प्रेमचन्द्र अग्रवाल से गोबरा (नवापारा) पुलिस थाना के प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडे, एसआई श्रवण मिश्रा, रुपेन्द्र देवांगन, आरक्षक कोमल वर्मा व छगन साहू पूछताछ करने पहुंचे थे। उनपर आरोप है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने घर के लोगों व महिलाओं से दुर्व्यवहार किया। टीम बिना सर्च वारंट की आई थी। उनके साथ महिला आरक्षक भी नहीं थी। इसके विरोध में अग्रवाल सेवा समिति एवं व्यवसायियों ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा एवं एसपी कार्यालय जांजगीर में एसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने एसडीओपी जितेन्द्र चन्द्राकर को मामले में जांच अधिकारी बनाकर जांच के आदेश दिए। बुधवार को एसडीओपी चन्द्राकर ने गिरधारी कमानिया,उनके पुत्र रवि अग्रवाल व प्रेमचंद्र अग्रवाल को बुलाकर घटना के संबंध में जानकारी लेकर उनका उनका बयान दर्ज किया। गिरधारी कमानिया ने बताया कि 17 अक्टूबर को गोबरा (नवापारा) के थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडेे एवं उनके साथ आए दो एसआई व दो आरक्षकों ने परिवार के लोगों से दुर्व्यवहार किया और जांच के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी। तीन घंटे तक घर के लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। मामले में निष्पक्ष रुप से कार्यवाही नहीं होने पर नगर के व्यवसायियों ने नगर बंद एवं अन्य आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को एसडीओपी ने परिवार के सदस्यों एवं अन्य तीन लोगों का बयान दर्ज लिया है। गिरधारी कमानिया के घर में जांच करने के बाद टीम ने गिरधारी नाम से मिलता-जुलता हुए नगर के गिरधर अहिर एवं तरौद के पंच गिरधर साहू के घर भी जाकर जांच पड़ताल की। वहाां भी दुर्व्यवहार करने की जानकारी मिलने पर एसडीओपी ने गिरधर अहिर एवं गिरधर साहू और टीम के साथ गए जेके. राठौर का भी बयान दर्ज किया है। एसडीओपी जितेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि घटना के संबंध में गिरधारी लाल कमानिया, उनके दोनों पुत्रों एवं अन्य तीन लोगों का बयान दर्ज किया गया है। रायपुर जाकर गोबरा (नवापारा) के प्रशिक्षु डीएसपी एवं अन्य लोगों का बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी।