शराब पीने रुपए नहीं दिए तो बेटे ने मां की राड से वार कर हत्या की, पिता ने रातभर दूसरे गांव में छुपकर बचाई जान
राजपुर. बलरामपुर जिले के राजपुर थाना इलाके के ग्राम कर्रा में शनिवार की रात शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां की लोहे की रॉड से पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर गांव से गिरफ्तार कर लिया। थाना से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम कर्रा के भंवरडोल निवासी 27 वर्षीय प्रेमसाय उरांव शनिवार रात आठ बजे शराब पीकर घर आया। इसके बाद शराब पीने के लिए अपनी मां व पिता से पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर 45 वर्षीय मां नोहरी बाई उरांव व पिता 50 वर्षीय रामजतन उरांव को रॉड से मारने के लिए दौड़ाया। इसके बाद उसके पिता ने किसी तरह भागकर झींगों गांव में रिश्तेदार के घर रात गुजारी। इसके बाद मां की हत्या कर फ़रार हो गया। सुबह आरोपी के पिता ने थाना पहुंच घटना की जानकारी दी। सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक अखिलेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम को जानकारी देकर मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी प्रेमसाय उरांव को गांव से ही घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 302 पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक अखिलेश सिंह के साथ सहायक निरीक्षण राजकुमार यादव, गोपालरत डहरिया, प्रमोद मिंज, छविकान्त शामिल थे।
पत्नी पहले ही बच्चों को छोड़ चली गई थी मायके
पति के शराब पीने से तंग आकर आरोपी युवक की पत्नी पहले ही अपने मायके चली गई थी। घर में मृतका के शव के पास पूरी रात आरोपी के दो छोटे-छोटे बच्चे रोते रहे। सुबह जब रामजतन घर पहुंचा तो पत्नी का शव पड़ा था और बच्चे रो रहे थे। आरोपी ही बच्चों को मायके जाते समय साथ नहीं जाने दिया था।
अवैध शराब के कारण बढ़ रहे अपराध
ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बिक्री के कारण नशे में हर साल कई हत्या की वारदात हो रही हंै। इसके बाद भी शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारी फील्ड में बेहद कम दिखते हैं। गांव में अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियाें से आबकारी के अधिकारियों की सेटिंग है। जिसके कारण कार्रवाई नहीं होती है।