शहर में सैकड़ों बेड खाली, झोलाछाप से कराया इलाज, कोरोना से मौत

रायगढ़. काेराेना संक्रमण के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग काे जानकारी दिए जाने के निर्देश सभी काे दिए गए है। इसके बाद भी शहर के फाटामुड़ा में एक झाेलाछाप चिकित्सक ने गांधी नगर के युवक का इलाज किया। जिसकी रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद माैत हाे गई। जानकारी हाेने पर गुरुवार काे नायब तहसीलदार की माैजूदगी में स्वास्थ्य अधिकारियाें ने पहुंच कर क्लीनिक सील की है। सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि वार्ड33 गांधी नगर के रहने वाले परदेशी मिरी (48) का फटहामुड़ा का झाेलाछाप चिकित्सक संताेष कुमार साव इलाज कर रहा था। परदेशी मिरी उसके पास 12 अक्टूबर काे इलाज के लिए पहुंचा और लगातार इलाज करा रहा था। 19 अक्टूबर काे हालत बिगड़ने पर उसे केजीएच भेज दिया गया, जहां पर काेराेना का संदेह हाेने पर जांच कराई गई ताे रिपाेर्ट पॉजिटिव आई, इधर 20 अक्टूबर काे सांस लेने में परेशानी हाेने पर उसकी माैत हाे गई। झाेलाछाप चिकित्सक ने संदेह हाेने के बाद भी विभाग काे न ताे जानकारी दी और नहीं मृतक की जांच कराई। गुरुवार काे नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा, झाेलाछाप नाेडल अधिकारी डा. केडी पासवान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डा. राकेश वर्मा की माैजूदगी में क्लीनिक सील कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button