शासन की योजनाओं के तहत 190 लाभार्थियों को कल मिलेंगे प्रमाण पत्र, बोनस, लोन और सामान
जांजगीर. 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैंप के माध्यम से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 190 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। ई-मेगा कैंप आयोजन समिति की अध्यक्ष अपर कलेक्टर लीना कोसम ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी की समीक्षा और आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि योजनावार हितग्राहियों की सूची बना लें। स्थान की उपलब्धता के अनुसार हितग्राहियों को आमंत्रित करें। शेष हितग्राहियों को राशि और सामग्री अन्य माध्यमों से दें। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 की सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों की थर्मल स्केनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था के लिए चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कैम्प मे आरबीसी 6-4, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सामर्थ्य विकास योजना, एडीआईपी, छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह ऋण योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के 190 हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। आर्थिक लाभ वाले हितग्राहियों के खाते में डिजिटल माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागढ़ ब्लॉक के 27, अकलतरा के 21, जैजैपुर के 7, डभरा के 23, सक्ती के 22, पामगढ़ के 51, मालखरौदा के 18, बलौदा के 11, बम्हनीडीह के 5 हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। इसके अलावा तहसील जांजगीर के 5, चांपा के 2, शिवरीनारायण के 11 हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा।