संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट, मिले 98 केस
कोरबा. जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार लगातार 2 सप्ताह तक जारी रहने के बाद सोमवार को एकाएक संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आ गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 98 नए केस मिले। जबकि पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 2 सौ के आसपास केस मिल रहे थे। नए केस में कोरबा विकासखंड से 47, कटघोरा विकासखंड से 31, करतला व पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड से 9-9 व पाली से 2 है। उम्र के अनुसार 1 से 20 साल तक के 10 मरीज, 60 से अधिक उम्र वाले 9 और 21 से 29 साल तक के आयु वाले 79 मरीज है। हालांकि बताया जाता है कि शनिवार-रविवार के साथ ही दशहरा की छुट्टी के कारण कम संख्या में टेस्टिंग होने की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में यह गिरावट आई है। जबकि शहरी उपनगरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचल में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैl ढेलवाडीह जहां कंटेनमेंट जोन घोषित है वही बालको नगर मैं भी तेजी से नए मरीजों के मिलने से कंटेनमेंट जोन बनने की ओर बढ़ता जा रहा हैl इसी तरह करतला के कई गांव में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैl