संपत्ति कर में 50% छूट, जल कर में 25% सरचार्ज और विकास कार्यों पर होंगे सवाल
रायगढ़. चुनावी घोषणा में शामिल संपत्ति कर 50% माफ करने, वार्डों में एक समान विकास कार्य कराने की नीयत पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के पार्षदों ने सामान्य सभा से प्रश्न पूछे हैं। विपक्ष के ज्यादातर पार्षदों के सवाल शहर सरकार के वादों और दावों से संबंधित हैं । जल कर पर पूरे प्रदेश के निकायों में वसूल किए जा रहे सरचार्ज और अकेले रायगढ़ द्वारा वसूल किए जा रहे 25% सरचार्ज की राशि पर भी सवाल पूछे गए हैं । सामान्य सभा से पहले महापौर और एमआईसी सदस्यों को छोड़ शेष सभी पार्षदों को विधानसभा की तर्ज पर प्रश्नकाल के लिए 18 अक्टूबर तक का समय दिया गया था । हर बार की तरह आधे से कम पार्षदों ने ही सदन से सवाल पूछे हैं । इसमें पूर्व सभापति सुभाष पांडेय ने चुनावी घोषणा के अनुरूप यूजर चार्ज संपत्ति कर और ट्रांसपोर्ट नगर की अधूरी व्यवस्था पर सवाल किए हैं। तो नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने घोषणा के अनुरूप महापौर सभापति और आयुक्त द्वारा प्रत्येक वार्ड में दो लाख रुपए के विकास से संबंधित जानकारी मांगी है। दूसरे सवाल में उन्होंने नई सरकार बनने के बाद से अबतक पूरे 48 वार्डों में कराए गए विकास कार्यों की सूची और राशि से संबंधित सवाल सदन से किए हैं। इसी तरह उप नेता प्रतिपक्ष सीनू राव ने स्ट्रीट लाइट में एलईडी की संख्या और बिजली में आई कमी से संबंधित सवाल किए हैं। विपक्ष इस बार पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचने की बात कह रहा है, नई सरकार के बनने के बाद निगम में दूसरी बार सामान्य सभा की बैठक 28 अक्टूबर को बुलाई गई है। कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह बैठक पिछली बार की तरह इस बार भी ऑडिटोरियम में रखी गई है।
एमआईसी के निर्णय पर भी विरोध की तैयारी
एमआईसी ने पहले 17 प्रतिशत बिलो में काम जाने का हवाला देते हुए पौने दो करोड़ रुपए के 4 बीटी सड़क निर्माण कार्य 2 प्रतिशत बिलो के टेंडर को निरस्त कर दिया था। थोड़े समय पहले 4 प्रतिशत बिलो में भरे गए टेंडर स्वीकृत कर दिए गए हैं । इसे लेकर भी विपक्ष के कुछ पार्षद एमआईसी सदस्यों को घेरने की तैयारी में है।
मनोनीत पार्षदों का 27 अक्टूबर को शपथ ग्रहण
सामान्य सभा से ठीक एक दिन पहले 27 अक्टूबर को नए मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। इस कार्यक्रम में सभी मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण के साथ शहर सरकार एक तरह से शक्ति प्रदर्शन करेगा
अब तक घोषणा के अनुरूप काम नहीं हुए
“महापौर सभापति और आयुक्त ने प्रत्येक वार्डों में दो-दो लाख रुपए के कार्यों की घोषणा की थी। बाकायदा उन्होंने यह खबर समाचार पत्रों में प्रेषित किया था, लेकिन पूरे 48 वार्डों में यह काम अब तक नहीं हुए हैं । शहर सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप काम नहीं किया है।”
-पूनम सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष
बैठक में सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा
“प्रश्न सामान्य सभा से पहले सदन से पूछे गए प्रश्नों का जवाब सभी पार्षदों को दिए जाएंगे । यदि वे जवाब से संतुष्ट नहीं है, तो वे बैठक के दौरान अनुपूरक प्रश्न भी मौके पर पूछ सभापति पर पूछ सकते हैं । सदन हर मामले में जवाब देने के लिए सक्षम हैं ।”
-जयंत ठेठवार, सभापति नगर निगम