सचिव को जूती फेंक कर मारने वाली सरपंच के खिलाफ केस दर्ज
सचिव की खुदकुशी का मामला
बालोद 03-04-2021. ग्राम पंचायत बिटाल के सचिव युवराज निषाद (40) की आत्महत्या मामले में जांच व संबंधित लोगों से बयान के आधार पर शुक्रवार को महामाया थाने में ग्राम पंचायत बिटाल की सरपंच गंगा बाई आर्य के खिलाफ धारा 306 (आईपीसी 1860) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान प्रार्थी बुधारूराम विनायक, गवाह बिसाखा बाई, महेश कुमार निषाद, दिलीप निषाद, नरेंद्र कुमार, सालिक राम, पवन बाई एवं अन्य से पूछताछ की गई। बिसरा का परीक्षण रिपोर्ट आदि के आधार पर पाया गया कि 6 मार्च 2021 को ग्राम बिटाल में आयोजित गौठान समिति की बैठक में सरपंच गंगा बाई आर्य द्वारा सचिव युवराज निषाद को जूती से फेंककर मारना, आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करना, एसटी-एससी एक्ट के किसी प्रकरण में फंसा देने की धमकी देना आदि तथ्य प्रमाणित हुआ हैं।
इसलिए प्रताड़ना से तंग आकर अपमानित होकर सचिव ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। एएसआई नारदराम ठाकुर ने बताया कि पंचायत में लोगों की मौजूदगी में पंचों के सामने जूती फेंककर मारकर मृतक को आत्महत्या करने दुष्प्रेरित करना प्रथम दृष्टया सिद्ध पाए जाने पर गंगा बाई आर्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।