सभी दिशाएं सील कर पुलिस ने 150 गाड़ियों का किया चालान, 50 वाहनों को जब्त किया
बिलासपुर. दुर्गा विसर्जन व आगामी त्योहारों को मद्देनजर पुलिस ने रिवर व्यू, महामाया चौक, मंगला चौक, राजेंद्र नगर चौक में वाहनों की जांच अभियान चलाया। इसमें थाना प्रभारी के साथ सभी राजपत्रित अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी दुपहिया वाहन व चारपहिया गाड़ियों की जांच की गई। इस दौरान कई निगरानीशुदा बदमाश और गुंडे पुलिस के हत्थे चढ़े। जिन वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगा था उन गाड़ियों को चालान किया गया। इसी तरह बिना कागजात के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। तीन सवारी वाहन चलाने वाले, सहीं ढंग से नंबर पट्टी नहीं लगाने वालों को भी पकड़ा गया। अभियान में ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल थे। ट्रैफिक डीएसपी ट्रैफिक सत्येंद्र कुमार पांडेय के अनुसार दुर्गा विसर्जन और आने वाले त्योहार के लिए यह जांच जरूरी थी। चेकिंग अभियान में एएसपी सिटी, ग्रामीण, ट्रैफिक, सीएसपी निमिशा पांडे, आरएन यादव, निमेश बरैया व थाना प्रभारी उपस्थित थे।
महामाया चौक में अवैध शराब पर की गई कार्रवाई
महामाया चौक में अवैध शराब पर कार्रवाई की गई। मोटर व्हीकल एक्ट तहत 150 गाड़ियों को चालान किया गया। इसी तरह 50 वाहनों को जब्ती बनाई गई। जांच के दौरान 46 पाव शराब भी बरामद की गई। पुलिस की इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी।