समाचारकलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों की पहचान एवं राशनकार्ड जारी करने हेतु सक्षम प्राधिकारी एवं सत्यापनकर्ता अधिकारी किया
समाचारकलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों की पहचान एवं राशनकार्ड जारी करने हेतु सक्षम प्राधिकारी एवं सत्यापनकर्ता अधिकारी किया नियुक्तजशपुरनगर 11 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राशनकार्ड नियम 2016 के अधीन विहित प्रक्रिया के अनुसार पात्र हितग्राहियों की पहचान एवं राशनकार्ड जारी करने हेतु पूर्व में जारी आदेशों को निरस्त करते हुए नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव तथा नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अधिकृत अधिकारी को राशन कार्ड सत्यापनकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।