सराहनीय:जिला अस्पताल में ब्लड की कमी दूर करने युवाओं ने किया रक्तदान
जांजगीर.
कोराेना काल में रक्तदान नहीं होने के कारण जिला अस्पताल में आने वाले खून की जरूरत वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कैंप भी नहीं लगाया जा रहा था, किंतु अभी संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम हुई है, तो मिशन रक्तदाता ग्रुप द्वारा जिला अस्पताल में ही रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। कैंप में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में जिला अस्पताल को 33 यूनिट ब्लड मिला। मिशन रक्त दान सेवा संस्थान जांजगीर द्वारा गुरुघासीदास जयंती माह के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन बुधवार 9 दिसंबर को जिला अस्पताल जांजगीर में समाज सेवा के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने कहा कोरोना के कारण रक्त की कमी जिला अस्पताल में थी। युवाओं की पहल से मिले खून का सदुपयोग होगा। उन्होंने कहा खून बाहर नहीं बनाया जा सकता इसे दान करके ही दूसरे मनुष्य की जान की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं द्वारा रक्तदान करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि निसहाय, गरीब, सिकलिंग, थेलिसिमिया, गर्भवती मरीज को निशुल्क रक्त उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य को लेकर रक्तदान किया गया है। डॉ अश्वनी राठौर, डॉ अमित मिरी, डॉ. यूके मरकाम, डॉ आरएल ठाकुर, डॉ नीतिन जुनेजा, डॉ इकबाल हुसैन, डॉ कार्तिक बघेल, डॉ विजय मनहर, टीएल साहू, चंद्रकुमार मिरी, योगेश बनर्जी, हरप्रसाद बंजारे केके कश्यप, संजय राठौर, विद्याभूषण महंत, ताराचंद चौधरी, शालनी श्रीराज, विजय कश्यप, संतोष बर्मन, दिनेश आजाद, ए डी आजाद, पिंकेश रत्नाकर, प्रकाश कश्यप, शशिकांत राठौर, चितरंजन गढेवाल, मिथुन भास्कर, अजित मिरी, आशीष मिरी, दीपक कहरा,विजेंद्र पाल, दिनेश टंडन मनोहर बंजारे तिरिथ राम कुर्रे फ्लैश लहरे पुष्पा अन्त स्वाति दिनकर अलका रानी आदि ने योगदान दिया।
साभार : दैनिक भास्कर