सरिया में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई, पुलिस ने किया ध्वस्त
सरिया. रविवार को सरिया पुलिस व गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी महुआ शराब जब्त किया है। शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया गया है। इस बाबत इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोनिया व बाघानाल गांव में अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी किया। सबसे पहले कोनिया के वासुदेव सिंह के शराब ठिकाने पर छापेमारी की गई। जहां से तीन पेटी इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की, 288 पीस खाली शराब का बोतल ईएएल1080 पीस, 375 एमएल का लेवल 25 पीस, जार 12 पीस व शीशी का ढक्कन 20 पीस जब्त किया गया। इसके बाद बाघानल गांव में एक अवैध महुआ शराब ठिकाने पर छापेमारी की गई। यहां से लगभग 2 क्विंटल महुआ जावा, 20 किलो रावा गुड, स्प्रिट तथा 100 लीटर महुआ शराब को बरामद कर नष्ट किया गया। इसके साथ ही शराब बनाने वाले अन्य उपकरण भी जब्त किया गया। इस दौरान शराब बनाने वाले भट्टियों को भी तोड़ा गया।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व सरिया पुलिस अंचल निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने किया। इस दौरान अवैध शराब धंधेबाज भागने मे सफल रहे। जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर सह प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि उक्त अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी महुआ शराब व जावा को बरामद कर नष्ट किया गया।
हालांकि इस दौरान अवैध धंधेबाज भागने में सफल रहे। सरिया थाना में उपरोक्त अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध सनहा संख्या 17/20 धारा 272, 273, 290 भादवि एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूर्णरुपेण कमर कस चुका है।