सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्कूल- संस्कार पब्लिक स्कूल
अल्प समय में प्रसिद्धि के शिखर पर
सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्कूल- संस्कार पब्लिक स्कूल
अल्प समय में प्रसिद्धि के शिखर पर
जिले में शिक्षा का माहौल लगातार सुधार की ओर है जिसमें अनेक संस्थाओं का योगदान है लेकिन एक संस्था ऐसी है जिसने ख़ुद को बिना किसी सहारे और फ्रेंचाइजी के अपने आप को ब्रांड बनाने में सफलता पाई है वो स्कूल है संस्कार पब्लिक स्कूल। कबीर चौंक से आगे बोदाटिकरा मार्ग पर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए जानी जाती है। एक ओर स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी, एमबीबीएस, सी ए, एनडीए आदि में सफलता लगातार मिलती रहीं हैं वहीं दूसरी ओर खेलकूद, डांस प्रतियोगिता, रंगोली, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि अनेक व्यक्तितव विकास कार्यक्रमों में सैकड़ों विद्यार्थीयों ने कई सफलताएं अर्जित की है। यही कारण है कि आज रायगढ़ और आसपास के जिलों में संस्कार पब्लिक स्कूल का डंका बज रहा है। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के पूर्व स्कूल के डायरेक्टर और मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा स्वयं प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर पुलिस अधिकारी रह चुके हैं और उनके द्वारा शिक्षित सैकड़ों परीक्षार्थियों ने मजिस्ट्रेट, डी एस पी, बैंक पीओ, उप निरीक्षक आबकारी, उप निरीक्षक पुलिस आदि विभागों में नियुक्ति पाई है। यही कारण है कि आज संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ का अपना ब्रांड है जो पैरेंट्स के लिए बेहद विश्वसनीय है। यह भी जानना जरूरी है कि स्कूल का उद्देश्य केवल व्यवसायिक नहीं है इसलिए वहां कोरोना काल में चालीस प्रतिशत फीस में छूट दी गई जो पुरे राज्य में सर्वाधिक छूट है, साथ ही पिछले 4 वर्षों तक फीस वृद्धि दर भी न की गई है जिसके कारण धनी और सामान्य परिवारों में यह स्कूल लोकप्रिय बनती जा रही है। डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा का कहना है कि हम विद्यार्थियों के विकास के लिए कटिबद्ध है और निस्वार्थ भाव से उनके भविष्य के उत्थान हेतु लगातार लगे रहेंगे।