सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने वाले रेत घाटों को खनिज विभाग रायल्टी पर्ची नहीं करेगा जारी
कोरबा. सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने वाले रेत घाटों को खनिज विभाग रायल्टी पर्ची जारी नहीं करेगा। अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को रोकने रेत घाटों की निगरानी होगी। कुछ रेत घाटों के सीमांकन नहीं होने पर कलेक्टर ने जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगाई। मंगलवार को टीएल बैठक में कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि हफ्तेभर के भीतर रेत घाटों में कैमरे लगाया जाए। घाटों के सीमांकन में भी तेजी लायी जाए। रेत के अवैध परिवहन व निकासी में लगे वाहनों की जब्ती पर बिना उनकी अनुमति नहीं छोड़ा जाए। खनिज अफसरों ने कलेक्टर को बताया कि जिले में 19 स्वीकृत खदानों में से 15 से ही रेत का उत्खनन किया जाना है। इन 15 में से केवल 6 घाटों में ही अभी तक लीज धारकों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके साथ ही अभी तक 11 घाटों का ही सीमांकन हो पाया है। पाली ब्लॉक के पोड़ी, करतला ब्लॉक के बंजारी और भैंसामुड़ा, कटघोरा ब्लॉक के धवईपुर रेत घाट का सीमांकन शेष है।
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का होगा अवलोकन
कलेक्टर ने रेत के बाजार मूल्य की जानकारी लेकर घाटों के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का एसडीएम राजस्व व तहसीलदारों को नियमित अवलोकन करने कहा। रेत के दामों को नियंत्रित रखने सभी जरूरी उपाय करें। लोगों को अधिक दाम पर रेत की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों और लीज धारकों पर भी कार्रवाई करें। ताकि लोगों को किफायती दरों पर रेत उपलब्ध हो सके।